वीआईपी नेताओं ने की बैठक 19 नवम्बर को बक्सर आयेंगे मुकेश साहनी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- वीआईपी जिला कार्यालय पर पार्टी नेताओं की बैठक की गयी. जिसमें पार्टी की मजबूती एवं विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर गहन चर्चा की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी ने की. इन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि अगले आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. इसके लिए अभी से ही कार्यकर्ता गांव-गांव में बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने में लग जायेंगे.
कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने एवं पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए आगामी 19 नवंबर को जिला मुख्यालय में पार्टी के संस्थापक मुकेश साहनी का आगमन होना है.इसको लेकर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी समन्वय के साथ क्षेत्रों में लग जाय.पार्टी कार्यकर्ता जिला स्तर से प्रखंड व गांव-गांव में बूथ तक जाकर लोगों में जानकारी दे. जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर पार्टी के मिशन व पार्टी के वसूलों पर अपना वक्तब्य दिया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्ययोजना के तहत कार्य करना होगा.जिले के हर गांव से सैकड़ो की तादाद में लोग उस कार्यक्रम में भाग लेंगे.बैठक में प्रदेश महासचिव बच्चालाल निषाद, जिला प्रभारी श्रीभगवान चौधरी, योगी कुमार, लक्ष्मण निषाद, बृजबिहारी बिन्द, अजय चौहान, सुर्य कुमार केवट, वकिल चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.