कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ मतदान 9:00 बजे तक 8.32% हुआ वोट






नेशनल आवाज़/ बक्सर :- लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7:00 मतदान शुरू कर दिया गया. इससे पहले निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मॉक पोलिंग किया गया. सुबह 9:00 बजे तक लगभग 9% मतदान हुआ है. तपिश भरी गर्मी में लू से बचाव के लिए लोग अहले सुबह 6:00 बजे ही घर से निकल कर मतदान के लिए कतार में खड़े हो गए.घर की महिलाएं भी मतदान करने के बाद खाना बनाने का मन बनाया जो घर से बाहर निकल कर बूथ तक पहुंची.मतदान शुरू होने से पहले पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाली सभी बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की वाहन तलाशी की जा रही है.
राजपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए सभी बूथों पर नींबू पानी एवं ओआरएस की व्यवस्था की गई है. डीएम के निर्देश पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी खुला किया गया है. यहां सीएचओ एवं मेडिकल स्टाफ भी अपने ड्यूटी पर तैनात है.पहली बार मतदान देने आये राजपुर के मॉडल बुथ संख्या 201 मध्य विद्यालय राजपुर में युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. पहली बार मतदान करने पहुंची युवा मतदाता अनिता कुमारी, अनु कुमारी, अनिशा कुमारी ,शिखा कुमारी ने बताया कि अपने मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट दिया है.