Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Election 2024

लोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्गों में रहा उत्साह

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए होने वाले मतदान के दिन भीषण गर्मी के बाद भी अपने देश के लिए चिंतित बुजुर्गों में भी उत्साह था. बूथ संख्या राजपुर के 201 पर पहुंचे 87 वर्षीय गिरदावल सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए मतदान किया है. बूथ संख्या 205 पर अपने पोते के सहारे पहुंची 85 वर्षीय वृद्ध महिला राधिका देवी में भी मतदान के लिए जज्बा दिखा.

मतदान कर बाहर निकलते गिरदावल सिंह

युवतियों ने कहा मतदान करना अधिकार है देश बनेगा मजबूत

युवतियों के उत्साहवर्धन करते बीडीओ

मतदान के लिए पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में उत्साह अधिक था. पहली बार मतदान करने आये राजपुर के मॉडल बूथ संख्या 201 मध्य विद्यालय राजपुर में युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया.पहली बार मतदान करने पहुंची युवा मतदाता अनिता कुमारी, अनु कुमारी, अनिशा कुमारी ,शिखा कुमारी ने बताया कि अपने मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट दिया है.

पहली बार मतदान कर जतायी खुशी

अपने रोजगार एवं पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित थे. इसलिए इनका मतदान रोजगार और पढ़ाई को लेकर हुआ. सुबह में ही कतार में लगकर मतदान किया. पहली बार मतदान करने वाले इन युवा मतदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि यह सभी का अधिकार है. जिसमें आपने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.

सुरक्षा बल के जवानों ने दिव्यांग एवं वृद्ध को किया मदद

दिव्यांग युवक को बूथ तक पहुंचाता जवान

 लोकतंत्र के महापर्व में ड्यूटी पर तैनात सेना के जवानों ने भी जज्बे को दिखाया. क्षेत्र के जलहरा के मतदान केंद्र संख्या 249 एवं 250 पर निरीक्षण के लिए पहुंचे रेलवे सुरक्षा विशेष बल के असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार नेगी एवं कंपनी कमांडर अरुण राई ने मतदान के लिए प्रेरित किया.तभी इस केंद्र पर वृद्ध एवं मरीज के पहुंचते ही उनके नेतृत्व में ड्यूटी पर तैनात सहायक निरीक्षक दलजीत कुमार राम ,आरक्षी महावीर सिंह,गजानंद डकरवाल, होशियार सिंह यादव ने तत्परता दिखाते हुए वृद्ध रामाधार प्रसाद,माधुरी देवी को व्हीलचेयर पर बैठाकर बूथ तक मतदान के लिए पहुंचाया.मध्य विद्यालय ओड़वार बूथ संख्या 256 पर एक दिव्यांग मतदाता पिंटू कुमार सिंह को सेना के जवान कुलदीप सिंह ने गोद में उठाकर मतदान कराया.

वृद्ध महिला मतदाता को व्हील चेयर पर ले जाते जवान

सेल्फी लेकर मतदान के लिए किया प्रेरित

मतदान के बाद सेल्फी प्वाइंट पर मतदाता

बूथ संख्या 201 मध्य विद्यालय राजपुर के मॉडल बूथ केंद्र पर सेल्फी प्वाइंट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. युवा मतदाताओं में सेल्फी लेने के लिए होड़ मची रही. खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह देखा गया जो सेल्फी लेकर एक वोट देश के लिए नारा को बुलंद किया .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button