हर गांव का करेंगे विकास,शिक्षा एवं स्वास्थ्य में होगा सुधार : विनोद सिंह


नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण के प्रचार के बीच प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है. इसी क्रम में बक्सर विधानसभा क्षेत्र (संख्या 200) से भारतीय सार्थक पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुशवाहा ने क्षेत्र के बुढाडीह, पीठारी, सरेंजा और पलिया गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर समर्थन और आशीर्वाद मांगा. लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया.विनोद कुशवाहा ने कहा कि जनता का जो उत्साह और स्नेह उन्हें मिल रहा है, वह इस बात का प्रमाण है कि अबकी बार बक्सर में बदलाव तय है.उन्होंने कहा कि यदि जनता ने अवसर दिया तो वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, बेरोजगारी दूर करने, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को प्राथमिकता देंगे.जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि इस बार जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर विकास के मुद्दों पर मतदान करें.
उन्होंने कहा कि भारतीय सार्थक पार्टी एक नई सोच और ईमानदार राजनीति का प्रतीक है, जो जनता के भरोसे पर खरा उतरेगा.इस मौके पर जनार्दन यादव, ललन यादव, राम आशीष सिंह, संजय यादव, सारंधर राय, प्रताप राम, केशव यादव, रामप्रवेश सिंह, पिंटू दुबे, दिनेश यादव सहित अनेक कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.






