बिहार सैप के जवान ने क्यों लगाई फांसी ? कई बिंदुओं पर हो रही जांच
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_2024_0911_114305.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के डुमरांव बीएमपी कैम्पस में बिहार सैप के जवान अजय कुमार राय ने खिड़की के ग्रिल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. जिस घटना से पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गया है.मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले चार दिन पूर्व ही छुट्टी से लौटा था.पुनः दो दिनों से कमांडेंट से दोबारा छुट्टी लेकर गायब था. बुधवार की सुबह कैंपस में बने सामूहिक शौचालय के अंतिम शौचालय से दुर्गंध आने लगा.अन्य जवानों ने जाकर देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था. पुलिस के अनुसार सुपौल निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार राय 2008 बैच का सिपाही था.
![](http://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240911-WA0179.jpg)
वह चार दिन पूर्व ही अपने घर से वापस यहां आया था पुनः कमांडेंट से दो दिनों की छुट्टी लेकर वह गायब हो गया था. संभवतः पहले ही दिन उसने फांसी लगा ली लेकिन शौचालय अंदर से बंद होने के कारण किसी को इस बात की जानकारी नहीं मिली. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसने स्वयं अपना फोन पानी में डाल दिया था. मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया गया है. ऐसे में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है.डुमरांव थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने बताया कि एफएसएल टीम की जांच के बाद शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस भी मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. आखिर किन परिस्थितियों में जवान ने फांसी लगाई ?