सीएम की बात से क्यों हंस पड़े पीएम नरेंद्र मोदी !
नेशनल आवाज़ :- 18 महीने बाद बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को औरंगाबाद में आयोजित एक सभा में संबोधित करने के लिए पहुंचे थे.इससे पहले मंच पर सीएम नीतीश कुमार ने ऐसा कुछ कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ठहाके मारकर हंसने लगे. नीतीश ने मोदी की तरफ देखकर कहा ‘आप यहां पधारे हैं ,यह हम लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है. आप पहले आए थे पर इधर हम गायब हो गए थे.
लेकिन अब हम आपके साथ हैं. इन्होंने आगे कहा कि हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर होने वाले नहीं हैं. हम अब आपके साथ ही रहेंगे. इसलिए बिहार में जितने भी काम है वह तेजी से हो जाए.’ इससे पूर्व आयोजित सभा में पीएम नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचते ही फूल माला पहनाकर इनका भव्य स्वागत किया गया. नीतीश ने पीएम मोदी को लेकर आगे कहा यह सब कोई जानता है कि 2005 से हम लोग एक साथ हैं और हम लोगों ने मिलकर कितना काम किया है. इससे पहले बिहार में कुछ काम नहीं हुआ था. लोगों के आने-जाने के लिए सुविधा नहीं थी. अच्छे से पढ़ाई तक नहीं होती थी. हम दोनों ने मिलकर सारा काम करवाया है.हमारे गठबंधन से बिहार बहुत आगे बढ़ रहा है. हम चाहते हैं कि सबकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो.