नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के महिलाएं अब मशरूम की खेती कर आत्मनिर्भर बनेगी. इसके लिए आत्मा कृषि विभाग के तरफ से महिला समूह का गठन कर इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एक दिवसीय परिभ्रमण पर राजपुर के विभिन्न गांव से 30 महिला किसानों का जत्था रोहतास जिला के कोचस स्थित विभु मशरूम केंद्र पहुंचकर इसकी विभिन्न जानकारियों से अवगत हुए.
विभु मशरूम केंद्र के संचालक राजीव रंजन ने महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि मशरूम का उत्पादन कर महिलाएं स्वावलंबी होकर आत्म निर्भर बनेंगी. अपने आसपास के वातावरण में मौजूद विभिन्न प्रकार के भूसा एवं पुआल को इकट्ठा कर बहुत ही कम खर्च में इसकी खेती करेंगे. महिला किसान समूह बनाकर अगर खेती करें तो उन्हें सरकार के तरफ से अनुदान भी दी जा रही है. बदलते समय के साथ अब मशरूम के उत्पादन भी मौसम के अनुसार हो रहा है. इसमें कई प्रकार का नया वेरायटी लाया गया है. जिससे किसान अब बढ़ते तापमान में भी खेती कर सकते हैं.
सहायक तकनीकी प्रबंधक योगेश कुमार मिश्रा ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि मशरूम एक अच्छा उत्पाद है. जिसकी खेती कर महिलाएं अपने घर पर ही इससे आचार के साथ कई प्रकार के प्रोडक्ट तैयार कर इसे आसानी से बाजार में बेच सकती है. इस मौके पर अभिषेक कुमार, किसान सलाहकार प्रदीप कुमार, राकेश खरवार के अलावा महिला किसान मंजू देवी, रीता देवी, प्रमिला कुमारी, मनोरमा देवी, मीना देवी के अलावा अन्य महिलाएं शामिल थी.