मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पर महिलाओं को किया गया जागरूक आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुई गोद भराई
नेशनल आवाज़/बक्सर :- सदर प्रखंड के वार्ड संख्या चार के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 106, अकरोड़ा में गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें सेविका, जीविका समूह की दीदी, आशा कार्यकर्ता, छह गर्भवती महिलाएं और उनके परिवार के सदस्यों के साथ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न किया गया.
गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म के बाद पंचायत के सभी सदस्यों के साथ मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए चर्चा की गई. पिरामल टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रसव पूर्व नियमित जांच कराये.प्रसव के दौरान होने वाले खतरे के लक्षण,पोषण से भरपूर खानपान, गर्भवती महिला और शिशु के लिए संतुलित आहार, समय से टीकाकरण, स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता का पालन, नवजात को पहले छह महीने केवल स्तनपान कराने का महत्व,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बालिकाओं के विकास और शिक्षा के लिए सरकार की पहल की जानकारी दी गयी.
इस कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो मोहम्मद रिजवान,सेविका प्रमिला देवी, सरोज देवी, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, सूर्यवंती देवी, रजनी देवी, गीता देवी, शमा प्रवीन, आशा कार्यकर्ता और जीविका दीदी ने भाग लिया.
वही दूसरी तरफ आकंक्षी प्रखंड चक्की के लक्ष्मण डेरा, पिछड़ा टोला, वार्ड नंबर 16 के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 41 में भी गोद भराई कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम का आयोजन गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था. कार्यक्रम में गर्भवती माताओं को पोषण संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई, साथ ही स्वस्थ आहार और जीवनशैली के बारे में जागरूक किया गया.इस मौके पर महिला पर्यवेक्षक, आईसीडीएस रेणु प्रभा,आंगनबाड़ी सेविका रूबी यादव , पीरामल से डीपीएचओ सिद्धार्थ गौतम के अलावा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुभांति देवी,बेबी देवी,गुड़िया देवी,अनु कुमारी,गुड़िया कुमारी,सावित्री देवी एवं अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.