शरद पूर्णिमा पर पहलवानों ने दिखायी प्रतिभा
उत्तर प्रदेश बिहार के दर्जन भर पहलवानों ने लिया भाग इनामों की हुई बौछार
रिपोर्ट : विनोद सिंह
नेशनल आवाज़ /चौसा :- शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में हनुमान मंदिर पुजा कमिटी अखौरीपुर चौसा गोला के द्वारा हनुमान मंदिर के प्रांगण में रविवार को विराट दंगल-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कमिटी के रामनगीना सिंह यादव की अध्यक्षता व हरेराम सिंह के संचालन में आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न नामी अखाड़ोंं के दर्जनों पहलवानों ने अपनी कला कौशल व दाव पेंच से एक दुसरे को पटकनी दे घोषित ईनाम प्राप्त किया. प्रतियोगिता में बनारस, चंदौली, गाजीपुर, दिलदारनगर, बक्सर, भभुआ आदि जगहों से आये नामचीन पहलवानों के बीच भी जबरदस्त कुश्ती देखने को मिला.
जिन्होंने ने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पटकनी दे घोषित ईनाम जीता. रेफरी की भूमिका निभा रहे एनआईएस कोच रामानुज यादव की मौजूदगी में उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, निर्मल कुशवाहा, संतोष भारती उपस्थित रहे और हरेक कुश्ती पर ईनामों की बौछार कर दिया. इससे पहले महावीरी पूजा के अवसर पर नगर में विशाल झंडा जुलूस निकाला गया. कार्यक्रम के दौरान संतोष कुमार,अर्जुन यादव, बलबीर सिंह, डा. विजय नरायण सिंह, अजीत सिंह आदि हजारों कुश्ती प्रेमी उपस्थित हो अंतिम क्षणों तक दंगल का आनंद लुत्फ उठाते रहे.