जन संवाद में अधिकारियों ने योजनाओं की दी जानकारी ग्रामीणों ने सुनायी मन की बात








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा पंचायत भवन परिसर में शनिवार को प्रशासन के तरफ से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सीओ सह प्रभारी बीडीओ सोहन राम एवं मुखिया उषा देवी ने की .सीओ सोहन राम ने सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा की सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं.इसे पारदर्शी ढंग से धरातल पर लागू करना है. दाखिल खारिज, जमीनी विवाद,सामान्य विकास से संबंधित कार्य समय पर किया जा रहा है.

वैसे व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है. वैसे लोगों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत अगर कोई भी महिला या पुरुष काम करना चाहता है. जॉब कार्ड बनाने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं.
सरकार के तरफ से अभी कई पंचायत में अमृत सरोवर की खुदाई की गयी है. जहां भूमिगत जलस्तर बना हुआ है. इस योजना का लाभ लोगों को मिल रहा हैं. अब ऐसे तालाबों के किनारे शहरो की तर्ज पर पार्क भी बनाया गया है. जहां गांव के लोग सुबह-शाम टहलने आ रहे हैं. आने वाले दिनों में यह गांव भी अच्छा लगेगा. इसमें ग्रामीणों को सहयोग करने की जरूरत है. स्वच्छता समन्वयक रूपेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों से अपील किया कि गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में आप सभी सहयोग करें.
सभी के घरों में शौचालय बना दिया गया है. जिनके घरों में शौचालय नहीं बना है. वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रखंड खाद्य पूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती ने कहा कि इस पंचायत में जन वितरण प्रणाली के छह दुकान संचालित है.जिन दुकानों से गरीबों को समय-समय पर राशन वितरण किया जा रहा है. अभी फिलहाल किसी तरह की समस्या नहीं है.अगर किसी व्यक्ति को कोई समस्या है तो सीधे संपर्क कर सकते हैं. जिन लोगों का नाम राशन कार्ड में जोड़ना है.उसके लिए प्रपत्र ख भरना है. इस मौके पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह,कनीय अभियंता मोहम्मद खालिद, मुखिया प्रतिनिधि राम अवतार राम, वार्ड सदस्य मोतीलाल सिंह, जीविका समूह की महिलाओ के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.