आपने हमेशा हमें मजबूत बनाया है इस बार भी कोई संकोच नहीं एनडीए जीतेगा तो मुख्यमंत्री नीतीश ही बनेंगे : उपेंद्र कुशवाहा

नेशनल आवाज़/बक्सर :- विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में पहुंचे बक्सर विधानसभा के चौसा हाई स्कूल खेल मैदान में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बहुत ही सहज अंदाज में लोगों को समझाने का प्रयास किया. इन्होंने स्पष्ट कहा कि कुछ दिनों से जानबूझकर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि इंडिया की जीत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री कौन बनेगा.यह पहले से तय है कि एनडीए जीतेगा तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे.
इस पर किसी तरह की कोई बहस या कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए. सभा में पहुंची भीड़ को संबोधित कर कुशवाहा ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा को भारी मतों से विजयी बनाने का अपील किया. उन्होंने कहा इधर-उधर कीजिएगा तो गड़बड़ हो जाएगा.एक जुट होकर बिहार के विकास के लिए एनडीए को वोट करना है. कुशवाहा समाज की गोलबंदी पर जोर देते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक ताकत हमेशा इस समुदाय के भरोसे खड़ी हुई है.आप लोगों ने हमेशा हमें मजबूत बनाया है.जब-जब पटना में जरूरत पड़ी आप ट्रेन या बस से पहुंचकर हमारी ताकत बढ़ाते रहे हैं.
शाहाबाद को हमने अपनी कर्म भूमि बनाया है और यह आप लोगों के समर्थन की वजह से संभव हुआ है. बसपा की ताकत देख इन्होंने तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग टिकट पाने के लिए कटोरा लेकर दूसरे दलों के दरवाजे तक पहुंच जाते हैं. उन्होंने दावा किया कि उनकी राजनीतिक हैसियत जनता की ताकत से बनी है, और आज वही ताकत हमें टिकट बांटने की स्थिति में लेकर आई है. उन्होंने कहा कि बहकावे में आकर एक भी वोट बर्बाद नहीं होना चाहिए क्योंकि उसका सीधा फायदा महागठबंधन को मिलेगा.






