भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बसपा को करें वोट : अनिल चौधरी
बसपा ने किया रोड शो,जनता का मिल रहा समर्थन

नेशनल आवाज़/बक्सर : – राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहले चरण के लिए अंतिम दिन बसपा ने रोड शो किया. बसपा प्रत्याशी लालजी राम के साथ बसपा के केंद्रीय स्टेट प्रभारी अनिल चौधरी ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बाइक एवं चार पहिया गाड़ी पर सवार होकर क्षेत्र भ्रमण किया. क्षेत्र के नागपुर, खीरी, अकबरपुर ,श्रीकांतपुर ,तियरा, बन्नी बाजार, हरपुर ,धनसोई के अलावा अन्य जगहों पर भ्रमण कर जनता से आशीर्वाद लिया.
जगह-जगह लोगों ने फूल माला पहनाकर इनका भव्य स्वागत किया.बसपा बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने मायावती को आयरन लेडी बताते हुए कहा कि उन्होंने गरीब, कमजोर और उपेक्षित समाज के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा, “मायावती का शासनकाल उत्तर प्रदेश और देश के लिए स्वर्णिम युग था.उन्होंने दबे-कुचले लोगों को उनका अधिकार दिलाया और बिना भेदभाव के सभी के लिए काम किया.
उन्होंने बहुजन समाज के महापुरुषों को इतिहास में स्थान दिलाने का कार्य किया.आज बहुजन समाज को संकल्प लेना चाहिए कि हम उन्हें देश की महिला प्रधानमंत्री बनाएंगे . इस बार राजपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लाल जी राम को अपना कीमती वोट देकर बहन जी के हाथों को मजबूत करें.इनके साथ जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम के अलावा पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे.






