Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

अकबरपुर के बसही गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी

नेशनल आवाज़/राजपुर :- प्रखंड के अकबरपुर पंचायत के बसही गांव में सरकार के निर्देश पर जन संवाद कार्यक्रम किया गया.जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सिद्धार्थ कुमार सीओ सोहन राम ने संयुक्त रूप से किया.बीडीओ ने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते है.बिचौलियों जाल में आकर ठगी का शिकार हो जाते है.इनसे बचने की जरूरत है.मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना,कबीर अंत्येष्ठि योजना, आवास योजना के अलावा अन्य योजनाओं की जानकारी दिया. ग्रामीणों को अब जगने की जरूरत है.सीओ ने कहा अभियान बसेरा टू के तहत जो भूमिहीन है.

योजनाओं की जानकारी देते मुखिया प्रतिनिधि
इसके लिए कर्मचारी गांव-गांव सर्वेक्षण कर रहे है.जमीन को भी डिजिटल किया जा रहा है.लोग अपने आधार से जोड़वाने का काम करे.प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुन्ना कुमार ने श्रमिकों के बारे में बताया प्रवासी मजदूर को बिहार प्रवासी मजदूर योजना के तहत पोस्टमार्टम रिपोर्ट ,कम्पनी का कागजात,एफआइआर की कौंपी लगाकर लाभ मिलेगा.असंगठित क्षेत्र के मजदूर को भी लाभ मिलेगा.संगठित क्षेत्र के मजदूर की बीमारी की मौत पर 30 हजार , दिव्यांगता होने पर 75 हजार रुपये अनुदान है प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह ने कहा कि मशरूम की खेती कर किसान आर्थिक उन्नति कर सकते हैं.जिसके लिए प्रशिक्षण प्राप्त किसान आवेदन कर सकते हैं. जिन्हें 90% अनुदान दिया जाएगा. कृषि यांत्रिकरण की जानकारी देते हुए कहा कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

कार्यक्रम में भाग लेते ग्रामीण
किसान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवेदन कर सकते हैं.चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने कहा सीएचसी को सरकार के तरफ से रेफरल अस्पताल बना दिया गया है.विभागवार डॉक्टर भी होंगे.अभी फिलहाल महिला प्रसव की सारी सुविधाओं को दिया जा रहा है.महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी पर चर्चा करते हुए कहा कि अभियान चलाकर इसे सफल बनाया जा रहा है.सीबीसी जांच किया जा रहा है.डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी की जांच के लिए किट उपलब्ध है.आम जनों के स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो रहा है.आयुष्मान भारत योजना के तहत इन दिनों गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है.इसके माध्यम से पांच लाख तक इलाज संभव है.स्वास्थ्य उपकेंद्र पर 12 प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण किया जा रहा है.

ग्रामीणों की समस्या सुनते सीओ
डीसीएलआर सुधीर कुमार ने कहा सरकार की जो योजनाएं चल रही है.उनका लाभ ले.किसी प्रकार की शिकायत होने पर अधिकारियों से संपर्क करे.बिंदा देवी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वार्ड 10 मुख्य पथ से सुदामा के घर होते हुए नदी तक पक्कीकरण होना चाहिए.कच्ची रास्ते के सहारे घर तक पहुंचना आसान नहीं है.मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह ने पंचायत की उपलब्धियों पर कहा कि विभिन्न गाँव में लोगों को आने-जाने के लिए पक्की सड़क,जल निकासी की व्यवस्था,सामुदायिक जिम गांव को रौशन करने के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत चार वार्डो में इसे पूरा किया गया है.इस पंचायत की सबसे बड़ी उपलब्धि पंचायत सरकार भवन का निर्माण है.जिसका उद्घाटन फरवरी 2024 में होगा.
यहां प्रखंड की सारी सुविधा मिलेगी.इस मौके पर बीईओ गंगानारायण साहू,स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह,पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर,खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती,बीपीआरओ ममता कुमारी,राजस्व पदाधिकारी श्रुतिराज, स्वच्छता समन्वयक रूपेश कुमार सिंह,राजस्व कर्मचारी श्याम कुमार के अलावे अन्य अधिकारियों ने योजनाओं से अवगत कराया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button