others
एमपी पेशाब कांड पर नेहा सिंह राठौर पर एफ आई आर दर्ज
नेशनल आवाज़
बक्सर :- लोक गायिका नेहा सिंह राठौर इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई है. देश में हर मुद्दे पर इनका गीत लोक धुनों पर आधारित होता है. जिसे लोग बड़े ही मन से सुनते हैं. ऐसे में इनके फॉलोअर्स की संख्या काफी बढ़ गई है. ऐसा ही एक मामला वर्तमान घटना की है.
एमपी में हुए पेशाब कांड को लेकर इस मसले पर इनका गाना ‘एम पी में का बा’ आने वाला है. तब तक नेहा सिंह के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक फोटो पोस्ट की गई है. जिसमें कार्टून के जरिए एक शख्स को एक बैठे हुए शख्स पर पेशाब करते हुए दिखाया गया.
पेशाब करने वाले शख्स की वेशभूषा आर एस एस की ड्रेस जैसी है. इस पर आपत्ति जताते हुए भोपाल के हबीबगंज थाने में इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है. शिकायत के अनुसार उनकी पोस्ट में सीधी घटना के आरोपी को आर एस एस की गणवेश पहनना बताया गया है.यह शिकायत भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खेर ने की है. नेहा ने एफ आई आर होने की सूचना सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को दी है.
लिखा है कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की इस घटना की आलोचना करने पर मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी गई है. नेहा ने जो कार्टून पोस्ट किया है.उस पर बीजेपी नेता ने आपत्ति जताई है. गायिका पर आईपीसी की धारा 153 ए के तहत एफ आई आर दर्ज की गयी है. इस एक्ट में आर एस एस और आदिवासी समुदाय में शत्रुता पैदा कराने का आरोप लगाया गया है.