कड़सर में सैकड़ो लोगों ने बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह में लिया भाग
सम्राट अशोक के रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नवानगर प्रखंड के कड़सर गांव में नाग संस्कृति बुद्ध विहार चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले स्टेडियम परिसर में सम्राट अशोक धम्म विजय दिवस महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भंते विमल कीर्ति एवं संचालन साबित हुसैन ने की. कार्यक्रम के आरंभ में बोध गया से पहुंचे भंते डॉ अशोक वंश ने इस परिसर में आए सैकड़ो लोगों को बौद्ध धर्म की दीक्षा देकर प्राणियों की सेवा करने का संकल्प दिलाया और राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत कर देश की प्रगति के लिए भारत की एकता बनाए रखने का अपील किया.
सम्राट अशोक एवं उनके धम्म नीति पर चर्चा करते हुए राखी रावण ने कहा कि जिस तरह से सम्राट अशोक ने कलिंग राज्य को जीतने के बाद शस्त्र का त्याग कर दुनिया में शांति का संदेश देने का काम किया.उसी प्रकार हम सभी को भी उनके रास्ते पर चलने की जरूरत है.जो अधिकार महिलाओं को नहीं मिला.वह भारतीय संविधान ने देने का काम किया.सामाजिक बुराइयों से हमें आज भी लड़ने की जरूरत है.
डुमराँव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा ने कहा भारत की संस्कृति ही हमारी विरासत है. हमारी विरासत को तहस-नहस किया गया. नालंदा जैसे विश्वविद्यालय को तोड़ फोड़ कर उसमें आग लगा दिया गया. जो बाहरी लुटेरे आये थे.वह मंदिरों के धन को लुटा. लेकिन नालंदा विश्वविद्यालय जैसे परिसर में पुस्तकालय को जलाया गया. यह बहुत ही विचारणीय प्रश्न है. देश में बहुत सारी बातें चल रही है. देश में बीजेपी की सरकार चल रही है .उनके सलाहकार कह रहे हैं कि देश में संविधान की जरूरत नहीं है. भारतीय संसद में सिंगोल को स्थापित कर दिया गया.इस भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कवायद की जा रही है.बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने कहा था कि हिन्दू राष्ट्र बनने से देश को खतरा हो सकता है.देश में राजनीतिक लड़ाई की भी जरूरत है.देश को आगे बढ़ाना है तो बुद्ध के रास्ते पर चलना होगा.डिहरी विधायक फते बहादुर ने कहा कि भारत को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. आज भारतीय संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सम्राट अशोक के शासन नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि कलिंग युद्ध जीतने के बाद पूरे दुनिया में शांति का संदेश दिया.आज भी समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों को जगने की जरूरत है. समाज में सामाजिक, आर्थिक पिछड़ेपन से विकास नहीं हो रहा है. आज देश में बुद्ध के विचार एवं अंबेडकरवाद को खत्म करने की साजिश चल रही है. जिसको समझने की जरूरत है.हमारे समाज को जातियों में बांटा जा रहा है.जो भारत के संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे है.उन्हें दिल्ली की गद्दी से हटायेंगे.आरक्षण पर चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार आरक्षण के बल पर ही कुछ लोग पढ़ लिखकर संविधान एवं राजनीतिक पदों पर बैठे हुए हैं.अगर आरक्षण एवं संविधान नहीं होता तो हम भी नहीं होते.
विचार गोष्ठी के बाद जादूगर डीएन सरकार ने हैरत अंगेज करतब दिखाकर लोगों को खूब हंसाया.पलक झपकते रंग बदलना, खाली डिब्बे से लिफाफे निकालना, दूध से फूल गिरना कई करतब को देख लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.