खेत से चना उखाड़ने पर किया मना तो मनबढ़ो ने मारी गोली
पीड़ित के बयान पर चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज








नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत विशेश्वर डेरा गांव में एक किसान ने अपने खेत से चना उखाड़ने पर मना किया तो गुस्से से मनबढ़ लोगों ने 65 वर्षीय वृद्ध को गोली मार दिया. जिससे वह घायल होकर गिर पड़े. घटना के दौरान इन्होंने घायल अवस्था में ही आरोपी का पिस्टल छीन लिया .इन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
घायल किसान के बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसके आधार पर पुलिस इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को विशेश्वर डेरा गांव के 65 वर्षीय रामनिवास सिंह अपने खेत पर चने के पौधों की रखवाली कर रहे थे. तभी चुन्नी डेरा गांव के रहने वाले सुगन सिंह समेत चार लोग खेत पर पहुंचकर चने के पौधे उखाड़ने लगे. जिसका विरोध करने पर दोनों के बीच हाथापाई हुई. जिसमें सुगन सिंह ने रामनिवास सिंह को गोली मार दी. गोली किसान के पेट में लगी. लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए सुगन सिंह की पिस्टल छीन ली.
आरोपी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो गए. गांव के ग्रामीणों ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां से इन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. मामले में एसडीपीओ राज ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.आरोपी की पिस्टल बरामद कर ली गई है. मौके से एक कारतूस भी बरामद की गयी है