गांव भी शहर की तरह कर रहा बराबरी :एसडीओ धीरेंद्र मिश्र
जन संवाद कार्यक्रम में योजनाओं की दी गयी जानकारी






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई पंचायत के उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को सरकार के तरफ से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ धीरेंद्र मिश्र एवं संचालन बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने की. एसडीओ धीरेंद्र मिश्र ने कहा आज गांव एवं शहर में कोई फर्क नहीं रह गया है.बिजली लगभग 22 घण्टे तक रहता है.पहले शहर से कूड़े कचरे का उठाव होता था.अब स्वच्छता की लहर गांव में है.स्वच्छता अभियान से घर-घर कचरे का उठाव शुरू हो गया है.गांव को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में आपकी सहयोग की जरूरत है.

सरकार आपके कार्यो को लेकर हमेशा सोचती है.दिव्यांग के लिए मोटरट्राइसाइकिल दिया जा रहा है.सरकार के तरफ से बच्चों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जा रहा है.गर्भ से जन्म तक बच्चों का ख्याल रखा जा रहा है.सरकारी स्कूलों में निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था है.उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिड कार्ड से छात्रों की पढ़ाई करायी जा सकती है.अब कमजोर वर्ग के बच्चों को भी पढ़ने में कोई परेशानी नहीं है.
मजदूर हित पर चर्चा करते हुए कहा अगर कोई भी मजदूर कहीं काम कर रहा है तो उसका निबंधन जरूरी है.किसी कारणवश कोई दुर्घटना हो जाती है.उस समय उसे विभाग से अनुदान की राशि दी जाती है.सभी के घरों में जमीन को लेकर विवाद हो रहा है.बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही है.जिस पर रोक लगाने के लिए सरकार चिंतित है.इसके लिए आपके जमीन को आधार से जोड़ा जा रहा है.अगर आपके जमीन से कोई छेड़छाड़ होता है तो इसकी सूचना तत्काल आपके मोबाइल पर जाएगा.

कुछ मामलों में एक ही जमीन को कुछ लोग दो लोगों को बेच देते है ऐसे में यह विवाद का सबसे बड़ा जड़ है.राज्य में बक्सर राशन कार्ड को आधार से जोड़ने में एक नम्बर पर है.बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री वंदन योजना पहला बच्चा पर तीन हजार दूसरे बच्चे पर दो हजार रुपये पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.दूसरा बच्चा अगर बच्ची हो तो छह हजार रुपये दी जाती है.इस योजना से ब्यूटी सिंह को पांच हजार रुपये का चेक दिया गया.

सीओ सोहन राम ने कहा कि सरकार के तरफ से जमीन के मामलों का निपटारा करने के लिए जो भी निर्देश दिए जाते हैं. उसका सही तरीके से पालन किया जा रहा है.धनसोई एवं राजपुर थाने में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाकर समस्याओं का निदान किया जा रहा है. फिलहाल सरकार के निर्देश पर आधार से जमीन के कागजात को जोड़ा जा रहा है.जिससे जुड़वाना जरूरी है.
सरकारी योजनाओं से लाभ लेने वाली जीविका दीदी ने भी अपनी सफलता की कहानी के बारे में जानकारी दी.जीविका दीदी रूबी कुमारी ने बताया कि वर्ष 2016 से जुड़े है.समूह से ऋण लेकर प्रिंटिंग प्रेस चलाकर परिवार के भरण पोषण के साथ बच्चों की पढ़ाई भी कराते है.निर्मला देवी ने बताया कि समूह से ऋण लेकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलकर चलाते है.धनसोई मुखिया तुलसी साह ने सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन कर बताया कि पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है.पक्की नाली गली का निर्माण हो गया है.
कचरा प्रबंधन के लिए कचरा स्टोर हाउस का काम चल रहा है.अन्य चयनित योजनाओं का काम प्रगति पर है. कार्यक्रम में पहुंचे दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने मुखिया के खिलाफ विरोध जताया की अभी तक कुछ ऐसे लाभुक है.जिनको कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. इस मौके पर बीईओ गंगानारायण साहू,चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह,पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर,खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती,बीपीआरओ ममता कुमारी, स्वच्छता समन्वयक रूपेश कुमार सिंह,राजस्व कर्मचारी के अलावे अन्य अधिकारियों ने योजनाओं से अवगत कराया.