







नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के विभिन्न गांव में सोमवार की सुबह नाग पंचमी के अवसर पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंगराव गांव में गांव की पाठशाला के तत्त्वावधान में मध्य विद्यालय परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता किया गया. जिसकी अध्यक्षता लालकेश्वर भारती एवं संचालन नवाज अमीर,अभिषेक मौर्य ,शिवरंजन गुप्ता ने किया.
आयोजित खेल में 1600 मीटर के दौड़ में गोविंद कुमार प्रथम, 800 मीटर दौड़ में अंशु राम प्रथम स्थान पर रहे. कबड्डी प्रतियोगिता आरसीसी बनाम नवयुवक संघ पकड़ी टोला के बीच खेला गया. जिसमें आरसीसी कबड्डी टीम को विजेता लघोषित किया गया. सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
खेल के रेफरी हाशिम अंसारी ,अभिमन्यु गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही.लालकेश्वर भारती ने कहा कि वर्षों से चली आ रही परंपरा को जीवंत रखने के लिए इस अवसर पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता करवाया गया. प्रतिभाशाली छात्रों को जिला एवं राज्य स्तरीय खेल में भी पहुंचाने के लिए प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर संजीव कुमार, चितरंजन कुमार, राकेश कुमार, अभय कुमार, लक्ष्मीकांत, सोनू गुप्ता, अली हसन, दीपक कुमार, अनीश , व्यास बाबा, फते अंसारी ,मदन साह, वकील यादव, संतोष साह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.इसके अलावा क्षेत्र के मँगराव, देवढिया, खीरी, हंकारपुर , कजरिया, नागपुर सहित अन्य गांव में उत्साह पूर्वक ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता कराया गया.