Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

जीविका ने लगाया रोजगार सह मार्गदर्शन मेला

256 बेरोजगारों को मिला नियुक्ति पत्र

नेशनल आवाज़

बक्सर :- जिले के इटाढ़ी प्रखंड में जीविका के तरफ से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इन्होंने कहा कि जीविका युवाओं को हुनरमंद बनाने एवं रोजगार उपलब्‍ध कराने की दिशा में निरंतर सक्रिय है. इस तरह के आयोजन से हर क्षेत्र में रोजगार का अवसर मिल सकेगा. मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर, माइक्रोफाइनेंस, लॉजिस्टिक एवं हॉस्पिटैलिटी. इस तरह का आयोजन नियमित रूप से कराया जाए. जिससे लोगो को रोजगार मिल सकें.
विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर नियोजित अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया.

उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि इस तरह का आयोजन लोगों को अवसर प्रदान करता है. जहां सभी अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त करते हैं.

रोजगार प्रबंधक ने कहा जीविका ने बदलाव की दिशा में बेहतरीन कार्य किया है.रोजगार की बात हो या स्‍वरोजगार की सभी कार्यों में जीविका की भूमिका अग्रणी एवं सराहनीय रही है.

आंध्र प्रदेश में नौकरी कर रही प्रिया ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि डीडीयूजीकेवाई के अंतर्गत जनवरी माह में 3 माह का प्रशिक्षण पूरा किया. उसके बाद भारत एसआईएस कंपनी श्री सिटी आंध्र प्रदेश में मोबाइल असेम्‍बल का काम कर रही हैं.जिससे उन्‍हें पीएफ, ईएसआई ,खाना, रहना सब काटकर 10500 रुपया पर प्रति माह प्राप्‍त होती है. सभी बच्चियां इस तरह का कार्य करें, नौकरी करें और आगे बढ़े.

जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने जीविका बक्‍सर की गतिविधियों पर विस्‍तार से चर्चा करते हुए बताया कि जिले में 13 हजार 100 से ज्‍यादा समूह से 15 लाख 56 हजार से ज्‍यादा दीदियाँ जुड़ी हैं और विभिन्‍न रोजगार परक गतिविधियों से जुड़कर अपना जीवन बदल रही हैं. 2500 से अधिक युवक-युवतियों को सीधे रूप से रोजगार उपलब्‍ध कराया गया है. उन्‍होंने विभिन्‍न पहलुओं पर बात करते हुए जीविका दीदियों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को रेखांकित किया.

.रोजगार मेला में 13 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.कुल 910 युवाओं ने अपना निबंधन करवाया.सीधी भर्ती में कुल 256, डीडीयूजीकेवाई में 56, आरसेटी में 70 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया. रोजगार मेला में 256 नियोजित अभ्‍यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र, बक्‍सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, इटाढ़ी सहित जिला स्‍तरीय प्रबंधकगण एवं प्रखंड स्‍तरीय अन्‍य कर्मी भी मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button