crime
देवढ़िया हत्याकांड में उपयुक्त पिस्टल व कट्टा हुआ बरामद
झोला में रखकर झाड़ी में छुपाया था हथियार
नेशनल आवाज़
राजपुर :-
राजपुर :- थाना क्षेत्र के देवढिया गांव में टुनटुन पासवान की हुई हत्या में उपयुक्त की गई एक देशी पिस्टल ,एक कट्ठा एवं 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. जिसमें नौ जिंदा कारतूस पिस्टल, सात जिंदा कारतूस देसी कट्टा का है. इस मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान के नेतृत्व में गठित टीम ने इसे बरामद किया है. घटना के नामजद अभियुक्तों में गिरफ्तार लालजी राम से पूछताछ करने पर उसने बताया था कि देवढिया ईटवा मुख्य पथ पर घने झाड़ीनुमा जगह पर झोले में रखकर उसे छिपा दिया गया था. जिसे बरामद किया गया. इसने बताया कि हत्या करने के बाद सभी लोग बाइक से इसी रास्ते से भाग रहे थे. तभी अचानक कहीं से गाड़ी आते देख आनन-फानन में इसे झाड़ी में छिपा दिया गया था.
घटना के अगले दिन इसे किसी अन्य जगह पर ले जाना था.तब तक डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी एवं कई थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करना शुरू कर दिया. जिसमें नामजद अभियुक्तों में से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. विदित हो कि गुरुवार की रात गांव के ही चौकीदार बिरजा पासवान के पुत्र टुनटुन पासवान को अपराधियों ने घर का दरवाजा खुलवाकर गोली मार दिया था. जिसमें पिस्टल की एक गोली इसके दिल एवं हथेली में लगा था.
एक गोली बेधते हुए इसके 12 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार को भी लगी थी. इसके 14 वर्षीय किशोर सत्यम कुमार के अंगुली में भी जख्म हुआ था. इस घटना में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि चौकीदार के छोटे पुत्र शशि पासवान की भी हत्या करने की साजिश थी. संयोग से वह बच गया. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अभी भी लगातार छापेमारी कर रही है.