पिस्टल के बल पर शिक्षक से 65 हजार की हुई लूट
एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम,जगह-जगह पुलिस कर रही छापेमारी






नेशनल आवाज़ /राजपुर :- थाना क्षेत्र के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर भलुहा चेक पोस्ट के समीप मंगलवार की शाम शिक्षक इमरान से पिस्टल के बल पर 65000 रुपये की लूट कर ली गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खीरी गांव के रहने वाले शिक्षक अपने आवश्यक काम के लिए सरेंजा स्टेट बैंक से रुपए की निकासी कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे.
जैसे ही यह भलुहा चेक पोस्ट के समीप पहुंचे उससे कुछ ही दूर पूर्व एक उजले रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने उनकी बाइक रोककर पिस्टल का भय दिखाकर रुपयों की लूट कर लिया. घटना की कुछ ही देर बाद शिक्षक राजपुर थाने में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इसकी सूचना जिला के सभी वरीय अधिकारियों को दी.
सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ गोरख राम एवं डीआईयू की पूरी टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. अपराधियों कि धर पकड़ के लिए जगह-जगह पर गहन जांच पड़ताल भी शुरू कर दिया गया है.डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि शिक्षक के साथ लूट की घटना हुई है.विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से तलाश की जा रही है.

