others
बक्सर जिले का विश्वामित्र मधु प्रमंडल स्तर पर आया प्रथम
पटना के उद्यान प्रदर्शनी में सम्मानित हुए किसान








नेशनल आवाज़
बक्सर :- राजपुर प्रखंड के रसेन गांव के प्रगतिशील मधुमक्खी पालक किसान मनोज सिंह का विश्वामित्र मधु प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी में बेहतर ब्रांडिंग एवं शुद्ध उत्पादन करने के लिए अपना स्थान बनाया है. जिन्हें प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है.यह जिले भर के मधुमक्खी पालक किसानों के साथ अपना समूह बनाकर मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हैं. जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशन में नवप्रवर्तन योजना के तहत मधु प्रसंस्करण इकाई रसेन गांव में लगायी गयी है. जहां से मधु का शुद्धिकरण कर डिब्बे में बंद कर डाबर, बैद्यनाथ एवं अन्य कंपनियों को दिया जा रहा था. फिलहाल जिलाधिकारी के पहल पर इसका नाम ब्रांडिंग कर विश्वामित्र मधु रखा गया है.जो अपनी पहचान जिलेभर में बना चुका है.शुद्धता के मामले में इनका शहद सभी मेडिकल स्टोर एवं जीविका समूह की महिलाओं के पास तेजी से सप्लाई हो रहा है. आने वाले समय में जिले को एक नई पहचान दिलाएगी. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह के साथ पहुंचे किसानों को पटना में शुद्ध मधु के लिए मनोज सिंह एवं इनके साथ काम करने वाले अन्य किसानों को सम्मानित किया गया. यह मधुमक्खी पालन के अलावा समेकित कृषि प्रणाली के तहत विभिन्न प्रकार के सब्जी एवं अन्य फसलों का भी उत्पादन करते हैं. सब्जी के क्षेत्र में भी उनके सहयोगी को सम्मानित किया गया है. इनके सम्मानित होने पर क्षेत्र के समाजसेवी एवं बुद्धिजीवीयो ने इन्हें बधाई दी है.