महादलित तक पहुंचे सरकार की योजनाएं :संतोष निराला
महादलित बस्ती में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में राज्य महादलित आयोग अध्यक्ष संतोष कुमार निराला की अध्यक्षता में जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 तथा छात्रावास योजना पर चर्चा की गई.
साथ ही अधिकारियों को कहा कि इस योजना के तहत छात्रों को हर संभव लाभ मिलना चाहिए.महादलित टोले में किशोर – किशोरी को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है. यहां जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.सभी का मतदाता सूची में नाम एवं मतदाता पहचान पत्र भी बनना चाहिए.इसके अलावा पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, डीआरडीए, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं जानकारी लिया.
बैठक में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ,डीडीसी डॉ महेंद्र पाल,सदर एसडीपीओ गोरख राम, के अलावा अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.