Uncategorized
महिला मजदूरों को योजनाओं की दी गयी जानकारी
सामाजिक अंकेक्षण के तहत विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के तियरा पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण टीम पटना के तरफ से विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. जिसकी अध्यक्षता रामाशंकर सिंह ने किया. इस टीम में शामिल टीम के सदस्य शकुंतला कुमारी, रानी कुमारी, पम्मी कुमारी ने इस पंचायत अंतर्गत मनरेगा योजना में काम करने वाली महिलाओं से गहन पूछताछ किया. मनरेगा योजना के तहत कार्य स्थल पर महिलाओं को मिलने वाली सुविधा, जॉब कार्ड की जानकारी दी गयी. शकुंतला कुमारी ने बताया कि मनरेगा योजना में काम करने के दौरान सरकार के तरफ से जारी निर्देश के आलोक में पुरुषों की अपेक्षा कुछ हल्के काम करना है. कार्यस्थल पर प्राथमिक उपचार की दवा के अलावा अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए. अन्य लोगों से भी पूछताछ किया गया.पंचायत में चल रही विकास योजनाओं के काम को लोगों ने सराहना की. जांच के दौरान अधिकतर मजदूरों के पास जॉब कार्ड नहीं था. हालांकि काम करने वाले मजदूरों का नाम कंप्यूटर की सूची में दर्ज था. जिनके पास जॉब कार्ड था वह अद्यतन नहीं था. इस तरह की छोटी समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित कर्मियों को सुझाव भी दिया गया .इस मौके पर मुखिया उषा देवी, मुखिया प्रतिनिधि रामअवतार राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.