others
युवा जदयू ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन
नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के वृंदावन वाटिका परिसर में युवा जदयू के तत्वधान में स्मृति शेष सोनू कुंवर जी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता युवा जदयू जिला प्रवक्ता रविकांत कुशवाहा ने की. कार्यक्रम के आरंभ में इनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता, शिक्षाविद शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के अलावा इन्होंने कई पदों पर होते हुए संघर्ष के साथ अपने जीवन को आगे बढ़ाया था.
वे 2020 से जमीन से जुड़कर संगठन के लिए कार्य करती रही. इनके नहीं रहने से पार्टी को बहुत कमी खलेगी. इन्होंने जिस उम्मीद के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का सपना देखा था. इनके सपने को पूरा करने के लिए पार्टी पूरी तरह से समर्पित रहेगी. इस मौके पर जिला जदयू अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पंकज मानसिंहका, रवि राज सिंह,हिंग मणि ,अभिषेक पटेल, जितेंद्र कुमार सिंह ,नीलम श्रीवास्तव, दुर्गावती देवी, राघवेंद्र उज्जैन, संतोष चौधरी, धर्मेंद्र ठाकुर, विमलेंद्र कुमार उर्फ बबलू, राजेश कुशवाहा, आजाद सिंह राठौर,अनिरुद्ध तिवारी, श्याम जी वर्मा, विक्रांत कुमार, ब्रजेश यादव के अलावा अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी.