नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के सौरी पलिया बधार में बुधवार की देर शाम रंगदारी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिस मामले में एक नामजद एवं कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चौसा थर्मल पावर प्लांट में इन दिनों मिट्टी भराई का काम चल रहा है. एलएनटी के ठेकेदार पवन चौधरी सौरी पलिया बधार में किसानों से बात कर मिट्टी की कटाई कर थर्मल पावर प्लांट में भेज रहे थे. जिसकी भनक लगते ही पलिया गांव के रहने वाला नौशाद अंसारी बधार में पहुंचकर कर कार्यस्थल पर रंगदारी की मांग करने लगा.
जिसकी सूचना काम कर रहे मजदूरों ने ठेकेदार के सहयोगी गुड्डू सिंह को दी. सूचना मिलने पर यह अपने कई समर्थकों के साथ कार्यस्थल पर जा रहे थे. इससे पूर्व ही रंगदारी की मांग करने वालों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. गोलियों की आवाज सुनते ही अफरा तफरी मच गया .गाड़ी में सवार सभी लोग खेत पर ही गाड़ी छोड़ आनन-फानन में अपनी जान बचाकर भागने लगे. यहां से सुरक्षित वापस निकलने के बाद गुड्डू सिंह ने इसकी सूचना बक्सर एसपी को दी. जिनकी सूचना पर कुछ ही समय बाद कार्य स्थल पर पहुंची राजपुर पुलिस की टीम ने ब्रेजा गाड़ी को अपने हिरासत में लेकर जांच शुरू किया.
जिनके गाड़ी में रखा गया एक बोतल शराब बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की है. वही प्रभारी थाना अध्यक्ष संजय कुमार पासवान ने बताया कि एलएनटी के ठेकेदार पवन चौधरी के लिखित आवेदन पर रंगदारी की मांग करने वाले पलिया गांव निवासी नौशाद अंसारी सहित कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है .जिसको लेकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.