नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के कार्य को बेहतर करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के तरफ से एक बार फिर नए पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. राजपुर प्रखंड की कमान सिद्धार्थ कुमार को सौंपी जाएगी. जारी सूची के अनुसार अभी फिलहाल यह काराकाट प्रखंड में पदस्थापित हैं, जो शीघ्र ही राजपुर में कार्यभार संभालेंगे.वही चकबंदी पदाधिकारी के तौर पर राकेश कुमार को विभाग ने पदस्थापित किया है. यह पहले भी राजपुर में अंचलाधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं.
उनके आने से लोगों में काफी खुशी है. सूची जारी होने के बाद लोगों में चर्चा है कि इन अधिकारियों के आगमन से प्रखंड एवं अंचल के कार्यों में गति मिलेगी. इसके अलावा जिले भर के अन्य प्रखंड के अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. जिनमें बक्सर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी का स्थानांतरण कोचस कर दिया गया है. इनके जगह पर शिवसागर रोहतास में पदस्थापित रोहित कुमार मिश्र को सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. श्री मिश्र पूर्व में भी यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी रह चुके हैं.
इसके अतिरिक्त इटाढ़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार का नालंदा जिले के हिलसा में पदस्थापन हुआ है. इनके स्थान पर रोहतास जिला के कोचस से प्रमोद कुमार पदभार ग्रहण करेंगे. डुमराव प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष सिंह को गया सदर का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है. उनके स्थान पर बेगूसराय जिले के तेघड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में कार्यरत संदीप कुमार पांडेय का पदस्थापन किया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षारत श्रीमती स्मृति को चक्की का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है. प्रभारी अंचलाधिकारी भभुआ तारा प्रकाश को चकबंदी पदाधिकारी बक्सर सदर बनाया गया है. समस्तीपुर के प्रभारी अंचलाधिकारी राजीव कुमार झा को इटाढ़ी का चकबंदी पदाधिकारी दरभंगा के प्रभारी सहायक चकबंदी पदाधिकारी को सिमरी का चकबंदी प्रभारी बनाया गया है जबकि नगर के पूर्णिया में कार्य प्रभारी अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह को डुमरांव का चकबंदी पदाधिकारी बनाया गया है.