राजपुर थाना अध्यक्ष को दी गई विदाई नए थाना अध्यक्ष का हुआ स्वागत
समाजसेवियो एवं बुद्धिजीवियों ने किया अभिनंदन








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना परिसर में बुधवार को थाना के वर्तमान थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार का विदाई तथा नए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार का अभिनंदन किया गया.
समारोह की अध्यक्षता मुखिया अनिल सिंह ने की. थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने इसमें भाग लिया. लोगों ने थाना अध्यक्ष को फूल माला, शाल एवं बुके देकर सम्मानित किया.मुखिया अनिल सिंह ने कहा कि उनकी कार्यशैली से लोग काफी प्रभावित हुए.आपसी विवाद एवं कई गंभीर मामले को इन्होंने बहुत ही सहज तरीके से हल करने का काम किया जो काफी प्रेरणा लेने का कार्य है.
अपनी उपलब्धि से यह जनमानस के बीच काफी लोकप्रिय रहे. हर केस को बारीकी से अनुसंधान कर जुर्म करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. बहुत ही कम कार्यकाल में इन्होंने इस क्षेत्र के लिए अच्छा काम किया. उम्मीद है कि नए थाना अध्यक्ष भी समाज को आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग करेंगे. इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि भी इसका सहयोग करेंगे.
राजेश मालाकार ने कहा कि राजपुर के लोगों ने बहुत स्नेह दिया. जिसमें सभी बुद्धिजीवियों का भरपूर सहयोग रहा. जिनके सहयोग से क्षेत्र में बढ़ते अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाया गया. यहां के लोगों का सहयोग हमेशा याद रहेगा.इस मौके पर समाजसेवी तेजनारायण पांडेय, शंभूनाथ मिश्र,पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मुखिया शैलेंद्र सिंह, अशोक तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह, अभिषेक त्रिगुण,संजय सिंह,अपर थानाध्यक्ष संजय पासवान,अमृता प्रियदर्शनी, शत्रुध्न प्रसाद के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.