राजपुर बनेगा आदर्श पंचायत समन्वय समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
नेशनल आवाज़/राजपुर :- प्रखंड सभा कक्ष में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने की. बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी दिया. कई अन्य योजनाओं पर गति लाने के लिए दिशा निर्देश भी दिया गया. इस बार राजपुर को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए चयन किया गया है.जिस पर सभी अधिकारियों ने सहमति जाहिर की. जनता की शिकायत एवं उसके निष्पादन के लिए भी आवश्यक बिंदुओं पर सुझाव दिया गया.
बीडीओ ने कहा कि सरकार के तरफ से सभी विभागों में बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करना है. जिसमें अभी तक महज 15 लोग ही अपना उपस्थिति बना रहे हैं. ऐसे में सरकार के निर्देश का पालन नहीं होने पर खेद व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को अपनी उपस्थिति दर्ज करने का सुझाव दिया गया.एमओ धर्मवीर भारती ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कई पंचायत में जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जांच की गई. जिसमें सिकठी पंचायत के एक दुकानदार द्वारा गड़बड़ी पायी गई है. जिनके दुकान का निबंध रद्द करने की अनुशंसा है की गई है.पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर ने मनरेगा योजना के तहत सृजित मानव दिवस पर कहा की योजना मद से काम के दौरान अधिकतर मजदूरों का समय पर भुगतान किया गया है. मांग के अनुसार काम भी दिया गया है.
जिन्हें भुगतान की उपस्थिति का रिपोर्ट जमा करने का सुझाव दिया गया. प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी अक्सर प्रखंड मुख्यालय से गायब रह रहे हैं. जिनसे किसानों का काम प्रभावित हो रहा है. कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए इन्हें निर्देश दिया गया कि वह अपने कार्यालय में आकर समस्याओं का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. इस बैठक से जल संसाधन, बिजली, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारी कभी भी बैठक में भाग नहीं लेते हैं. जिनको लेकर प्रतिवेदित किया गया. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी एवं पशुपालन अधिकारी को भी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने का सुझाव दिया गया.
इस बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा कई अन्य अधिकारी अनुपस्थित रहे. जिस पर खेद व्यक्त भी किया गया. कई पदाधिकारी किसी अन्य कार्य में व्यस्त होने से मौजूद नहीं रहे.