crime
लाठी-डंडे से पीटकर महिला की हुई हत्या
पुराने विवाद में आपसी पाटीदारों के बीच मारपीट में हुई घटना
नेशनल आवाज़
बक्सर : जिले के डुमरांव अनुमण्डल अंतर्गत नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में पाटीदारों के बीच हुई मारपीट में संतोष तुरहा की पत्नी रीता देवी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी .घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार गांव के ही संतोष तुरहा, कांति तुरहा एवं मनोज तुरहा के बीच बहुत दिनों से घर के सामने रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में एक बार फिर शनिवार को पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडा एवं ईट पत्थर चलने लगा. जिसमें एक पक्ष के द्वारा लाठी-डंडे के प्रहार से रीता देवी बुरी तरह से जख्मी होकर गिर गयी.
कुछ देर के बाद उस की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेंज दिया. इस घटना में शामिल चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है.
घटना की पुष्टि करते हुए डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पाटीदारों के द्वारा एक महिला की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. स्थानीय थाना गांव में पहुंचकर मामले की जांच करने के साथ ही आरोपियो की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
विदित हो कि घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. मृतक के घर कोहराम मच गया है. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों में भी घटना को लेकर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. मारपीट में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए.