others
लोक शिकायत समाहर्ता से ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने वाले कर्मियों को अपर समाहर्ता ने लगाई फटकार
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड कार्यालय पर बुधवार को अचानक पहुंचे लोक शिकायत अपर समाहर्ता किशोरी चौधरी ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया. काउंटर पर खड़े लोगों से पूछताछ किया.जहां जमौली गांव से पहुंचे ग्रामीण मनोज यादव ने शिकायत करते हुए कहा कि किसी भी काम को करने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर सही तरीके से काम नहीं की जाती है. लोगों से अभद्र व्यवहार किया जाता है.एक वृद्ध व्यक्ति के साथ काम करने वाले कर्मियों ने डांट डपट किया था यह सही नहीं है. जिनकी शिकायत पर इन्होंने अंचल कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दिया कि किसी भी आम नागरिक से सही तरीके से व्यवहार करना है. बोलचाल की भाषा में सुधार करें. किसी भी प्रकार के काम को करने से पहले उनके कागजातों की सही तरीके से जांच पड़ताल कर उन्हें आवश्यक सुझाव दें. काउंटर पर जाने के लिए यहां रैंप बनाने एवं विभिन्न मौसम में खड़ा होने के लिए शेड बनाने का भी सुझाव इन्होंने दिया. इस मौके पर बीडीओ इंदुवाला सिंह राजस्व पदाधिकारी श्रुति राज के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.