नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के हेठूआ प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को सेवानिवृत्त शिक्षक अर्जुन सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता त्रिभुवन राय एवं संचालन शिक्षक मंतोष कुमार ने किया.इस मौके पर शिक्षकों ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इनका योगदान काफी अग्रणी रहा है. इन्होंने बहुत वर्षों से बच्चों को शिक्षा देने का काम किया है. इनकी बेहतर शिक्षा के बदौलत आज कई छात्र अच्छे मुकाम हासिल कर चुके हैं. इनका योगदान हमेशा याद रहेगा. सेवानिवृत्त शिक्षक अर्जुन सिंह ने कहा की समाज के विकास में शिक्षा का विशेष योगदान है. ऐसा नहीं कि इस विद्यालय से जाने के बाद मैं इसे भूल जाऊंगा. शिक्षा के विकास एवं छात्रों के विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे. बच्चों के साथ इतने दिनों तक का संबंध काफी अच्छा रहा. बच्चों से यही कहेंगे कि सभी बड़े बुजुर्गों की बातों को माने. अच्छी शिक्षा ग्रहण करें. स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने इन्हें उपहार स्वरूप अंग वस्त्र एवं कई उपहार भेंट स्वरूप भेंट की. शिक्षक मंतोष कुमार ने भारतीय संविधान भेंट कर संविधान के प्रति आस्था व्यक्त किया. मौके पर शिक्षक गजेंद्र सिंह, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी संजीता कुशवाहा,सुमन कुमारी, भारती कुमारी,अशोक पासवान,रंजीत कुमार,बिमलेश भारती, उमाशंकर राय,अतहर परवेज,सरपंच उपेंद्र पासवान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.