सत्य स्वराज फाउंडेशन ने गरीबों के बीच कंबल का किया वितरण ठंढ से बचने का किया अपील
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के विभिन्न जगहों पर सत्य स्वराज द हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के तहत गरीब एवं बेसहारों को कंबल दिया गया. पिछले एक महीने से चल रहे इस अभियान के तहत ठंड से ठिठुरते लोगों को बचाने का प्रयास किया गया. जिसमें वर्ष के अंतिम दिन तक 100 कंबल वितरण कर अपना लक्ष्य पूरा किया.
इस अभियान में जुड़े सदस्यों ने बक्सर रेलवे स्टेशन, रामरेखा घाट , नाथ बाबा मंदिर के अलावा क्षेत्र के वैसे जगह जहां लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए उन्हें कंबल ओढ़ाकर बचने का सुझाव दिया गया.इनके द्वारा समाज के विकास में योगदान बहुत ही सराहनीय है. फाउंडेशन के सदस्य मनीष मिश्रा, नितेश उपाध्याय, संजीव राय, आदित्य के अलावा अन्य लोगों का काफी सहयोग रहा.सदस्यों ने आम जनों से अनुरोध किया की आप सभी हमसे जुड़ सकते है तथा अपने पुराने वस्त्र (साफ करने के बाद) हमे दे सकते है तथा हमारे ब्लैंकेट ड्राइव में शामिल हो सकते है.आपका ये प्रयास लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है.दान करने वालों को फाउंडेशन 80 G के तहत टैक्स बेनिफिट्स भी देता है.अन्य जानकारी के लिए आप सभी फाउंडेशन के वेबसाइट www.styaswaraajfoundation.org पर विजिट कर सकते हैं.
सम्पर्क : 8871444049