







नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार मुखिया अनिल सिंह की मौजूदगी में सफाई कर स्वच्छता दिवस मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय परिसर एवं आसपास के जगह पर स्वयं उनके द्वारा सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया. इन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि पूरा देश स्वच्छ एवं स्वस्थ रहे. जिनके जन्मदिन के पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम के तहत इसे एक अभियान के तहत मनाया जा रहा है. आम लोगों को भी अपने घरों के आसपास साफ सफाई करने की जरूरत है.
वातावरण स्वच्छ रहने से स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा. बढ़ती आबादी एवं खुले में फैल रही गंदगी से निजात के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के तरफ से स्वच्छता मिशन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए सभी के घरों में डस्टबिन भी दिया गया है.जिस डस्टबिन का सही तरीके से उपयोग करें. सुखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग रखें. प्रखंड के साथ पंचायत में कचरा स्टोर हाउस भी बनाया गया है. जहां इन कचरो को अलग-अलग रखा जा रहा है.साथ ही इन्होंने कहा कि खास तौर पर गांव के महादलित बस्ती एवं बाजारों में गंदगी का अंबार लगा रहता है. वैसे जगह पर लोगों को अधिक जागरूक होने की जरूरत है. लोग अपने सुविधा अनुसार कचरो को अलग जगह पर इकट्ठा करें.
जहां-तहां गंदगी ना फैलाये. स्वच्छता धर्म को निभाते हुए सभी लोग श्रमदान कर अपने इस ग्रामीण क्षेत्र को आगे बढ़ाये. सभी पंचायत में स्वच्छता दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रूपेश कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक मनीष कुमार के अलावे विभिन्न पंचायत के स्वच्छता ग्रही मौजूद रहे.