Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Agri news

समेकित कृषि के तरीकों से अवगत हुए किसान आधुनिक खेती से करेंगे आर्थिक उन्नति

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर  प्रखंड के 30 महिला किसानों का जत्था कैमूर जिला के रूपी बांध किसान के फार्म हाउस पर पहुंचकर समेकित कृषि प्रणाली के विभिन्न तकनीक से अवगत हुए.कृषि परिभ्रमण के लिए गई महिला कृषक मीना देवी, रीता देवी, मोतिझारी देवी, संजू देवी के अलावा अन्य महिला किसानों ने इस फार्म हाउस में बने मत्स्य तालाब ,मशरूम झोपड़ी, जैविक खेती के विभिन्न तरीकों से अवगत होकर इसकी जानकारी प्राप्त किया. इनके साथ मौजूद सहायक तकनीकी प्रबंधक योगेश कुमार मिश्रा एवं अभिषेक कुमार ने किसानों को बताया कि जलवायु में हो रहे परिवर्तन एवं मौसम में हो रहे बदलाव से हमारी पारंपरिक खेती पर इसका बुरा असर पड़ रहा है.

जिससे किसानों की स्थिति दयनीय हो रही है. आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए किसानों को समेकित कृषि प्रणाली अपनाना होगा. जिसके लिए किसान एक ही जगह पर मछली पालन,वानिकी, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन के अलावा कई अन्य प्रकार के फसलों को लगाकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं. जिन्हें कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार के तरफ से अनुदान भी दिया जा रहा है. मत्स्य पालन करने के लिए भी किसानों को अनुदान की राशि दी जा रही है.

मशरूम की खेती करने के लिए 90% तक अनुदान दिया जा रहा है. जिन किसानों ने मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया है. उन्हें इस बार अनुदान की राशि दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button