चौसा में 91 लोगों ने भरा नामांकन का पर्चा
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा ब्लाक कैंपस स्थित सभागार भवन में पैक्स चुनाव के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गया. चौसा ब्लाक में आठ पैक्स के लिए होने वाले नामांकन के लिए कुल चार काउंटर बनाए गए थे. नामांकन के तीसरे दिन कुल 91 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
पैक्स अध्यक्ष के लिए 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें सिकरौल में निवर्तमान आशुतोष कुमार व श्यामप्यारी देवी , बनारपुर में राजेश तिवारी, नंदकुमार राम व मुन्ना सिंह, पलियां में अशोक सिंह व मंजू देवी, सरेंजा में अचुतानन्द, डिहरी में रामनाथ राय, रामपुर में जगनरायन राय ने नामांकन पत्र भरा गया. जबकि कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए अंतिम दिन 81 लोगों ने नामांकन किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि चौसा ब्लाक के आठ पैक्स के लिए तीन दिन तक चले नामांकन के दौरान अध्यक्ष पद के लिए कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है और सदस्य के लिए 142 लोगों ने नामांकन किया है. आगामी 26 नवम्बर को होनेवाले चुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी गुरूवार व शुक्रवार को किया जायेगा. उसके बाद शनिवार व रविवार को नाम वापसी व प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा.