राजपुर के हर गांव में हुआ विकास, सशक्त हो रही महिलाएं : संतोष निराला


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए महज अब एक दिन का समय शेष रह गया है.ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अब लगातार गांव का भ्रमण कर रहे हैं.जिस क्रम में राजपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री सह एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ के इटाढ़ी प्रखंड के हरपुर, गजरही, पसरहा, मनोहरपुर, बड़कागांव, कुकुढ़ा, चमला गांव के अलावा अन्य गांवों में भ्रमण कर जनता से आशीर्वाद लिया.
जगह-जगह इनका फूल माला से भव्य स्वागत किया गया.युवाओं का जोश और कार्यकर्ताओं की निष्ठा स्पष्ट संकेत दे रही है कि बिहार एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर विश्वास जताने जा रहा है.पूर्व मंत्री निराला ने जन सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय की बुनियाद रखी है, उसको और सशक्त बनाने का कार्य हम राजपुर की धरती से करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि “राजपुर की जनता को अब केवल विधायक नहीं, बल्कि एक ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो राजपुर को आत्मनिर्भर बनाने की ठोस योजना लेकर आए.उन्होंने कहा कि राजपुर क्षेत्र में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जलापूर्ति, और रोजगार के क्षेत्र में जो कार्य पिछले वर्षों में हुए हैं, उन्हें और गति दी जाएगी. गाँव-गाँव तक सिंचाई की सुविधा, युवाओं के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण, महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएँ, तथा छात्राओं की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना और शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग उनकी प्राथमिकता रही हैं.
राजपुर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने “ समृद्ध हो अपना राजपुर पर हर पंचायत स्तर की मजबूती के लिए कृत संकल्पित रहूंगा.उन्होंने कहा कि “विकसित बिहार का सपना तब ही पूरा होगा जब हर विधानसभा आत्मनिर्भर बने, और आत्मनिर्भर और समृद्ध राजपुर उस दिशा में बेहतर कदम साबित होगा.
जनता के अपार समर्थन और उत्साह को देखकर यह स्पष्ट है कि राजपुर की जनता पुनः विकास, स्थिरता और प्रगति की राह पर चलने के लिए तैयार है.सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “तीर छाप पर बटन दबाएं, बिहार में विकास लाएं” का नारा लगाते हुए अपने नेता के प्रति समर्थन व्यक्त किया.






