Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

बीते 20 वर्षों में क्षेत्र का नहीं हुआ विकास,शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए करें वोट : भीम राम

नेशनल आवाज़/बक्सर :-  राजपुर विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र भ्रमण कर रहे सर्वजन सनातन पार्टी के प्रत्याशी भीम राम ने बिशनपुरा ,सीतापुर, छतौना, पर्वतचक गांव में पहुंचकर लोगों से आशीर्वाद लिया. आम जनों को संबोधित कर कहा कि बीते 20 सालों में राजपुर का विकास नहीं हुआ है.इस गांव के मुख्य गली में अभी भी कचरे का अंबार लगा हुआ है. पक्का रास्ता नहीं होने से आज भी लोग बड़ी मुश्किल से घर पहुंचते हैं.शिक्षा का स्तर निम्न होने से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच रहे हैं.

सरकार ने भले ही इसके लिए कई योजनाएं पारित कर दी हो. लेकिन अभी भी यह योजनाओं से वंचित है. जिसे दिलाना हमारा काम है.उन्होंने कहा कि अगर सरकार बदलती है तो निश्चित तौर पर जो भी बच्चों की पढ़ाई,दवाई एवं रास्ते की समस्या है. उसका हर संभव निदान किया जाएगा.यहां के विधायकों ने सिर्फ ठगने का काम किया है. राजपुर का अधिकतर गांव आज भी पिछड़ा हुआ है. जहां विकास की किरण नहीं दिखाई दे रही है.

इन समस्याओं को दूर करने के लिए आपको जगने की जरूरत है. इस बार 6 नवंबर को क्रम संख्या 08 सितार छाप पर बटन दबाकर समर्थन देकर हमें मजबूत बनाएं.आपका बेटा हर समय आपके लिए उपस्थित रहेगा.इस दौरान भीम मिश्रा, हरेराम यादव , उमेश यादव, दुर्गेश पांडेय, प्रमोद राम , बहादुर राम , धर्मेंद्र राजभर , संभदर साह, कमला राम,  अमरनाथ राम , घुघली राम के अलावा सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button