मेडिकल कैंप में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच रोग से बचाव की दी गयी जानकारी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चक्की प्रखंड के अरक पंचायत के हेनवा एवं चंदा गांव में स्वराज द हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के तत्ववाधान में निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया. विभिन्न गांव से पहुंचे लगभग 50 रोगियों की जांच की गयी. जिसमें ब्लड प्रेशर ,शुगर एवं अन्य रोगों की जांच की गई. ग्रामीणों को डेंटल हेल्थ एवं आई केयर के बारे में भी बताया गया.
इस कैंप में मुख्य तौर पर साबित खिदमत फाउंडेशन से डॉक्टर दिलशाद आलम एवं सदस्य इम्तियाज, मनीष कुमार मौजूद रहे. जिनके नेतृत्व में इस कैंप को सफल बनाया गया. वही सत्य स्वराज फाउंडेशन के सदस्य मनीष मिश्रा, दीपक दुबे ,मनीष कुमार, सिकंदर कुमार ,चंदन कुमार के सक्रिय भागीदारी से इस कैंप में आने वाले लोगों को जांच के बाद जानकारी दी गई. सदस्यों ने बताया कि फाउंडेशन ऐसा फ्री मेडिकल कैंप बक्सर जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित करेगा. अगर कोई अपने प्रखंड में आयोजित कराना चाहता है तो हमें जरूर बताएँ. फाउंडेशन आप सभी को 80 G के तहत टैक्स बेनिफिट्स भी देता है. अन्य जानकारी के लिए आप सभी फाउंडेशन के वेबसाइटwww.styaswaraajfoundation.org पर विजिट कर सकते हैं.