एक देश एक रेट के लिए 15 फरवरी को बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रगति सर्विस स्टेशन बक्सर के प्रांगण में बैठक की गई.जिसकी अध्यक्षता हरेंद्र तिवारी ने किया. बैठक में जिले भर से जुटे पेट्रोल पंप मालिकों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में उतार-चढ़ाव हो रहा है. साथ ही इसका मूल्य एक नहीं है.ऐसे में काफी घाटा उठाना पड़ रहा है. इन लोगों ने मांग किया कि एक देश एक रेट के तहत पूरे देश भर में सभी पेट्रोल पंप पर तेल एक ही रेट पर मिलना चाहिए. पेट्रोल पंप पर जमा राशि को बैंक ले जाने में काफी मुसीबत होती है.
कभी-कभी अपराधी हथियार के बल पर रूपयो की लूट कर लेते हैं. जिसमें बक्सर के भी पेट्रोल पंप मालिक से लूट हुई थी. सुरक्षा को लेकर सभी पेट्रोल पंप मालिकों के नाम से लाइसेंसी आर्म्स भी होना जरूरी है. इन सभी मांगों को लेकर इन लोगों ने आह्वान किया कि आगामी 15 फरवरी को 24 घंटा के लिए सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. आगे इन लोगों ने बताया कि राष्ट्रव्यापी पेट्रोलियम संघ द्वारा यह मांग की गई है कि विगत 7 वर्षों से जो डीलर कमीशन तेल कंपनियों द्वारा नहीं बढ़ाया गया है उसको भी तत्काल बढ़ाया जाए. राष्ट्रव्यापी आह्वान पर पेट्रोलियम डीलर संघ इस बंद का पूरी तरह से समर्थन करेगा. इस बैठक में दीपक कुमार सिंह, मिथिलेश पासवान, सुनील राय, रजनीश राय, शालिग्राम पांडेय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.