मजदूर यूनियन के संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि व्यक्तित्व एवं कर्तव्य पर हुई चर्चा
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा नगर पंचायत के स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को बिहार मोटर मजदुर यूनियन के संस्थापक सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. शरतचंद उपाध्याय की 20 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य प्रबुद्धजनों ने स्व. शरतचंद उपाध्याय के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजली दी गयी.उक्त मौके पर समाजसेवी पिंटू बाबा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने स्व. उपाध्याय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. उपाध्याय मजदूरों के सच्चे हितैषी के साथ मजदूर- मजलूमों के मसीहा थे.
वे अपने जीवन में मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ते रहे. उन्होंने इसी उद्देश्य से बिहार में बिहार मोटर मजदुर यूनियन की स्थापना की तथा इसके माध्यम से मजदूरों की हक की आवाज उठाते रहे.वही कांग्रेस में वरिष्ठ नेता के पद पर रहे. वे अपने पार्टी में भी मजदुर व शोषित समाज की आवाज उठाते रहे. उनके इस व्यक्तित्व को भुलाया नहीं जा सकता.इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बुच्चा उपाध्याय, मेराज अंसारी, धर्मवीर, राजू खरवार, आयुष, मोनू चन्द्रवंशी, ऋचा कुमारी, बबिता, प्रीतम, पूर्व जिप सदस्य बसंती देवी, अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, पीयूष, सोनू, शशांक पांडेय, डीआर दास, पप्पू खान, साहेब पांडेय आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.