नाव से गिरकर गंगा नदी में डूबा किशोर परिजनों में मचा कोहराम
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय के महादेवा घाट चौसा स्थित गंगा नदी में नाविकों के साथ मछली पकड़ने गया 16 वर्षीय किशोर अचानक से नदी के गहरे पानी मे नौका से गिर पड़ा और नदी में डूब गया. आसपास के नाविकों व स्थानीय गोताखोरों द्वारा ढूढने का प्रयास किया जा रहा है.लगभग 12 घण्टे बाद भी अभी तक इसे बरामद नहीं किया गया है.घटना रविवार की देर शाम की बताई जा रही है. इसकी सूचना मुफ्फसिल पुलिस व चौसा सीओ पुलिस को दी गई.
घटना की सूचना परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इधर, घटना की सूचना पर महादेवा घाट पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.बताया जा रहा है कि उक्त किशोर चौसा मल्लाह टोली निवासी बबन चौधरी का पुत्र अमित कुमार है. वह किसी मुहल्ले के युवक के साथ नौके पर मछली पकड़ने चला गया. वह महादेवा घाट के सामने जाल से मछली पकड़ रहे थे. जाल डालते समय वह असंतुलित हो नौके से अचानक गिर पड़ा और वह गंगा में डूब गया. इस घटना की सूचना स्थानीय वार्ड परषिद प्रतिनिधि रिजवान खान तथा अधिवक्ता राम लखन पाल द्वारा चौसा सीओ व मुफस्सिल पुलिस को दी गई.