युवती से प्रेम करना युवक को पड़ा महंगा घर वालों ने प्रेमी की गर्दन काट मंदिर में चढ़ा दी बली
नेशनल आवाज़ / कैमूर :- जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के बेलांव गांव के पूरब काली मंदिर में एक युवक का सर काट कर बलि चढ़ा दी गई है. दिल दहला देने वाली इस घटना ने लोगों में काफी चर्चा का विषय बना दिया है.मृत युवक की पहचान सोनरा गांव के सुचित राम के पुत्र 23 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में की गई है.घटना के बाद लोगों की काफी भींड़ इकट्ठा हो गई. लोगों में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार शव ले जाने का प्रयास किया.
ग्रामीणों के विरोध के बावजूद समझाकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. परिजनों ने आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. जिस पर पुलिस में भरोसा दिया है की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह बेलांव गांव के लोगों से जानकारी मिली कि मंदिर में शव पड़ा है. ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक गांव के किसी लड़की से प्रेम करता था. जिसने महाराष्ट्र में शादी की थी.
कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था.शुक्रवार के दिन वह बेलांव सब्जी लाने गया था. देर शाम तक वह घर नहीं लौटा. सुबह इसकी हत्या की जानकारी मिली.लड़की के परिजनों ने चाकू से गला रेत कर मौत के घाट उतारा है.घटना के बाद भीम आर्मी जिला अध्यक्ष के अलावा कई नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर सही जांच की मांग किया है. इस घटना में शामिल दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.