सो रही नर्तकियों के साथ आधा दर्जन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म,चार आरोपी गिरफ्तार






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमरांव में दो नर्तकियों के साथ छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रहने वाली यह नर्तकी महदह के पास किसी आर्केस्ट्रा ग्रुप में रहकर नर्तकी का काम करती हैं. विगत 28 अगस्त की रात खिरौली के एक डीजे संचालक के जन्मदिन पार्टी में डांस करने के लिए गई थी. यह आयोजन खिरौली गांव से उतर नहर किनारे एक स्कूल के पास हुआ था.जहां रात्रि प्रोग्राम समाप्त होने के बाद सभी खाना खाकर सो रही थी.
इसी दौरान रात करीब लगभग 2:30 बजे छह युवकों ने बारी-बारी से दोनों के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया. पीड़ित नर्तकियों ने इसकी जानकारी अपने परिजन को दी. इसके बाद यूपी के सोनभद्र जिले से आए एक पीड़िता के पिता ने इस मामले में महिला थाने में छह युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया और बताया कि घटना के बाद दोनों काफी सदमे में है.प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिसमें से दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपी में सोनू कुमार,तुलसी कुमार, विकास कुमार सहित चार युवक शामिल है. डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है. चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मामले में दोनों पीड़ित नर्तकियों को मेडिकल जांच के लिए बक्सर भेज दिया गया है.

