15 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार डेढ़ वर्ष से चल रहा था फरार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा मोड़ के पास से 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी अखिलेश चौधरी उर्फ प्रवीण राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में प्रेस वार्ता कर एसपी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश चौधरी उर्फ प्रवीण राज पिता दूधनाथ चौधरी नाखावाल निवासी जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था.राजपुर थाना कांड संख्या 71/ 23 का यह आरोपित है. जो पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था. जिस पर गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, डीआईयू की टीम एवं पुलिस बल के जवान शामिल रहे. विदित हो कि पिछले वर्ष फरवरी 2023 में 19 फरवरी को चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर रोइनिभान गांव के समीप झाड़ी में एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था.
जिसकी पहचान धनसोई थाना क्षेत्र के खरहना पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव के निवासी के रूप में की गई थी. जिसका किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिससे नाराज घर वालों ने हीं मिलकर इसकी हत्या कर दी थी. साक्ष्य को छुपाने के लिए सभी ने मिलकर वाराणसी ले जाने के लिए एंबुलेंस का सहारा लिया था.रोइनिभान के पास लगे झाड़ी देख इसके शव को सफेद कपड़े में लपेटकर फेंक दिया था. जिस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्येंद्र चौधरी को उस समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.तत्कालीन थाना अध्यक्ष रहे यूसुफ अंसारी के नेतृत्व में गठित टीम ने अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया था.तब से यह फरार चल रहा था. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.