कोरान सराय में ग्रामीण हाट बाजार का हुआ आरंभ जीविका दीदीयों को मिलेगा आर्थिक बल
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमरांव प्रखंड अंतर्गत कोरान सराय पंचायत में ग्रामीण हाट बाजार का आरंभ किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य सरोज कुमार गोंड ,मुखिया कांति देवी ने संयुक्त रूप से किया.मनरेगा योजना से निर्मित इस बाजार में सभी तरह की सुविधाओं को रखा गया है. बाजार में छोटे दुकानदार अपनी दुकान सजाकर सामान की बिक्री करेंगे. इस बाजार से 100 स्थानीय दुकानदार लाभाविन्त होंगे.20 से अधिक जीविका की महिलाएँ अपना दुकान लगाकर अपने परिवार का आजीविका सुनिश्चित करेंगी. इसके साथ ही नडेप का निर्माण किया गया है. नडेप में सडे़ गले सब्जी एवं फल का निस्तारण किया जायेगा.जिससे कम्पोस्ट तैयार किया जायेगा.
यहां बाजार होने से 2000 से अधिक ग्रामीण जनता क्रय विक्रय कर लाभ उठा पायेगी.यह योजना ग्रामीणों के आजीविका संर्बद्धन के लिये अत्यंत ही उपयोगी है. आने वाले समय में ग्राम पंचायत का सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में इस ग्रामीण हाट का बड़ा योगदान होगा.इस ग्रामीण हाट से ग्राम पंचायत को राजस्व की भी प्राप्ति होगी.
डीएम ने बताया कि कोरान सराय में सड़क के किनारे एवं खाली मैदान में अव्यवस्थित तरीके से विक्रेता दैनिक बाजार लगाकर सामानों की बिक्री करते है.सड़क के किनारे फुटकर विक्रेता के द्वारा दुकान लगाने से यातायात भी प्रभावित होता है.प्रतिदिन सामानों की बिक्री की जाती है. चतुबरा एवं शेड नहीं रहने से बरसात के दिनों एवं धूप में स्थानीय क्रेताओं एवं बिक्रेताओं को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. ग्रामीण हाट के रख रखाव हेतु समिति का गठन किया गया है जो ग्रामीण हाट का देखभाल करेगी.इस समारोह में उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमराँव, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, स्थानीय लाभुक एवं अन्य लोग उपस्थित थे.