पृथ्वी दिवस पर धरती बचाने के लिए स्कूली छात्रों ने लिया संकल्प
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय में पृथ्वी दिवस के अवसर पर वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण किया गया.इससे पहले विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय के नेतृत्व में बच्चों को पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प दिलाया गया. इन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी हमें सब कुछ देती है. हमें भी बदले में इसकी रक्षा का संकल्प लेते हुए पर्यावरण को दूषित होने से बचाना जरूरी है.इस बार जलवायु में परिवर्तन से धरती के तपने से समस्त भूमंडल पर रहने वाले जीव जंतु एवं पेड़ पौधे भी तप रहे हैं.अधिकतर पेड़ पौधे पानी के अभाव में दम तोड़ रहे हैं.पेड़ पौधों के घटते संख्या से मानव जीवन एवं अन्य जीव जंतुओं पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
अगर हम इस धरती को नहीं बचाते हैं तो आने वाले दिन में ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ेगा.विद्यालय परिसर में लगभग 150 प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया गया. जिन पौधों को स्कूली छात्र-छात्राओं ने गोद लेते हुए इसकी सुरक्षा के लिए संकल्प लिया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ इन पौधों की रक्षा करेंगे.समय पर सिंचाई एवं निराई कर इसे बड़ा करेंगे.विद्यालय से पढ़ाई कर यहां से जाने के बाद भी यह आने वाले कल के लिए छाया एवं फल फूल प्रदान करेंगे. इस मौके पर वन रक्षी अनीश कुमार,शिक्षक गजेंद्र प्रसाद, संतोष पांडेय, शिक्षिका नीलम सिंह, आकांक्षा यादव, गीता कुमारी, शिक्षक मुकेश राम ,संदीप सिंह ,धनंजय पांडेय,विजय कुमार, मोहम्मद इम्तियाज मौजूद रहे.
धनसोई में शिका फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा विवेक स्किल मिशन के सेमिनार हाल में शपथ सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक कुमार की अध्यक्षता में किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आसा पर्यावरण सुरक्षा बिहार के संयोजक विपिन कुमार उपस्थित होकर छात्र छात्राओं को पृथ्वी दिवस की महता की जानकारी देते हुए उन्हे शपथ दिलाया.विपिन कुमार ने आगे कहा कि पौधा रोपण हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है. हमे पौधा लगाने के साथ -साथ उसे बचाने पर ध्यान देना होगा ताकि वह बड़ा वृक्ष बन कर हमे ऑक्सीजन प्रदान कर सके.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिका फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि धरती का ऑक्सीजन बैंक खतम हो रहा है.हम समय पर नहीं चेते तो धरती पर जीवन समाप्त हो जायेगा.लोगो को जीने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना होगा. इसलिए हम सभी को पृथ्वी दिवस पर शपथ लेना होगा की हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे और उसकी रक्षा करेंगे. मौके पर विवेक स्किल मिशन की को-आर्डिनेटर ज्योति पांडेय , सुभाष सिंह , पुष्पा सिंह , स्मृति मिश्रा , रूबी कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में छात्र छात्र मौजूद रहे.