आजाद पासवान की सुरक्षा के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने उठायी आवाज अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों से की बात








नेशनल आवाज़ :- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आजाद पासवान से अस्पताल मिलने गए पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर एवं प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग उठाई है.प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले सात अगस्त को आथर परसागांड मार्ग पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को बुरी तरह से घायल कर दिया था.जिसके बाद से पार्टीकार्यकर्ता काफी मायूस एवं निराश है. पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर आरा के शांति मेमोरियल अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर हर संभव मदद करने का आश्वासन परिवार को दिया.
बक्सर एसपी बिहार डीजीपी सहित राज्य सरकार से इन्होंने मांग करते हुए कहा कि अपराधियों के ऊपर सख्त कार्रवाई होना चाहिए.अभी भी आजाद पासवान सुरक्षित नहीं है. अस्पताल से लेकर घर तक उन्हें सुरक्षा व्यवस्था देने की जरूरत है.प्रदेश अध्यक्ष उदयनारायण राजभर ने कहा की आजाद पासवान वर्ष 2014 में पार्टी का दामन थामा था.यह हमेशा गरीब ,मजदूर, वंचित शोषित के ऊपर हो रहे जुलम अत्याचार के खिलाफ आज उठाकर लड़ाई लड़े हैं.लेकिन दुर्भाग्य है कि इस दौरान इन पर अपराधियों ने गोली चलाकर जान लेने की कोशिश की है. यह हमेशा बेसहारों की लड़ाई लड़ने वाले नेता रहे हैं.प्रशासन से मांग करते हैं कि अपराधियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई किया जाए. अन्यथा बाध्य होकर पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे.इस दौरान संतोष श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव आमोद यादव, पप्पू पासवान, विनोद राजभर, राजू पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.