आरएलएम ने संगठन विस्तार के लिए किया बैठक गांव-गांव में चलेगा सदस्यता अभियान
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के ज्योति बाजार बन्नी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तत्वाधान में बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने किया. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया की पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर बूथ तक इसका विस्तार किया जाएगा. इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जाएगा.
दयाशंकर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों बाद बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर पार्टी इसकी तैयारी में लग गई है.कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर लोगों को अवगत कराते हुए सदस्यता अभियान चलाएगी.इस बैठक में सुकुल राम ,योगेंद्र चौहान, संतोष गोंड ,मनोज कुशवाहा ,संजय सिंह ,सरोज मौर्य,राम अवतार राम, सत्येंद्र कुशवाहा, श्रीराम मौर्य ,विजेंद्र मौर्य, विजय कुशवाहा, प्रेम कुमार सिंह ,प्रकाश कुशवाहा, बिहारी पासवान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.