बिहार केशरी के खिताब पर सुमंत ने जमाया कब्जा समाजसेवियों ने दी बधाई
नेशनल आवाज़ :- विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में जिला प्रशासन सारण द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिहार केसरी के खिताब के लिए हुए फाईनल मुकाबले में चौसा प्रखण्ड के सोनपा के रहने वाले सुमंत कुमार ने पटना के विजय कुमार को पटकनी दे बिहार केशरी का ख़िताब जीत कर बक्सर जिले का नाम रौशन किया है. सुमन्त और विजय के बीच हुए उक्त खिताबी मुकाबला काफी जोरदार रहा.
एक-एक दांव पर तालियों के बीच भारतीय परंपरा में शामिल मिट्टी के खेल कुश्ती का उत्साह मेले में आए युवा से लेकर बुजुर्ग के सिर चढ़ कर बोल रहा था. आखिरकार बक्सर के पहलवान सुमंत कुमार ने बिहार केसरी का खिताब अपने नाम करने में सफल रहे.चौसा प्रखण्ड के सोनपा गांव निवासी श्रीभगवान सिंह के पुत्र सुमंत कुमार के बिहार केशरी 2024 बनने पर प्रखण्ड व जिला कुश्ती संघ के अलावे आम नागरिकों में ख़ुशी की लहर है.
बातचीत के क्रम में सुमंत ने बताया कि अभी खेलो इंडिया कैम्प पटना में है. जहां सरकार अपने खर्चे पर रखी है. इससे पहले हमारे दादा रामानुज जो एनआईएस कोच है उन्ही की देख रेख मे घर पर ही अभ्यास करता है. सुमन्त का सपना देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलना है. जिसके लिए जीतोड़ मेहनत कर रहा है.
11 सालों में चौथी बार चौसा के पहलवानों के सर बंधा बिहार केशरी का ताज
इससे पहले चौसा के ही ब्रजेश सिंह उर्फ पिंटू पहलवान ने 2013 में बिहार केशरी व आनंद पहलवान बिहार कुमार का खिताब हासिल कर चौसा का नाम रौशन किया था. उसके पांच वर्ष बाद 2017 व 2018 में कुश्ती प्रतियोगिता में चौसा के पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए बिहार केशरी व बिहार कुमार का खिताब अपने हासिल कर चौसा व बक्सर का नाम को गौरवान्वित किया था. चौसा के ही कृष्णकांत यादव के लगातार दूसरी बार बिहार केशरी का ताज हासिल किया था.
अब 2024 में चौसा के सुमंत कुमार के सर पर बिहार केशरी का ताज बंधने से क्षेत्र के युवाओं व आम जनों में काफी हर्ष का माहौल बन गया है. बिहार कुश्ती संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण यादव, कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव विकाश राज, उपाध्यक्ष मो. मुस्तफा आदि ने सुमंत को बधाई दी है.